Visitors have accessed this post 75 times.

सिकंदराराऊ : पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुण अग्रवाल द्वारा “यूनिसेफ(UNICEF)” के सौजन्य से उनके प्रतिनिधियों के साथ थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्रान्तर्गत कमल सिंह इंटर कॉलेज, कचौरा में ऑपरेशन जागृति अभियान फेस-02 के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ डा आनंद कुमार, पूर्व विघायक यशपाल चौहान, व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ आशीष कुमार सिंह , प्रभारी साइबर सेल, प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ, व येनिसेफ टीम,महिला, पुरूष बीट पुलिस कॉन्सटेबल आदि पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण तथा गांव की महिलाएं,बालिकाएं व आमजन आदि उपस्थित रहें ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक को पूर्व विधायक यशपाल चौहान व व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण द्वारा पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया एवं जिला पंचायत सदस्य सोनू चौहान व क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपति देवेंद्र सिंह राघव ने पुलिस अधीक्षक को अयोध्या में निर्मित श्री राम मंदिर का भव्य मॉडल भेंट करके सम्मानित किया तथा भाजपा नेता मुकेश चौहान एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष योगेश परमार ने फूलमाला तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं, बालिकाओं को जागरूक करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया गया कि पुलिस पूरी तरह से हर समय आप लोगों के साथ है। आपकी शिकायत का हर संम्भव समाधान किया जायेगा । झूठे प्रकरण दर्ज नहीं होने चाहिए, इससे कानून का दुरुपयोग होता है । महिलाओं, बालिकाओं के साथ घटित अपराधो से बचाव के उपाय व उनकी रोकथाम व कानूनी प्रक्रिया तथा छात्राओं, बालिकाओं को सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे- यूपी-112 नम्बर, वीमेन पावर लाइन 1090, यूपी कॉप एप,181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन आदि तथा साइबर अपराधों से बचाव हेतु जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक व यूनिसेफ के प्रतिनिधियों द्वारा आपरेशन जागृति की कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि महिला एवं बालिकाओं सम्बंधी अपराध की घटनाएं विभिन्न माध्यम से देखने को मिलती है जहाँ एक ओर यह स्थिति महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा को कम्प्रोमाइज करती है, वहीं अक्सर पारिवारिक विवाद , पारस्परिक भूमि विवाद का यथोचित समाधान नहीं दिखने पर अपराधिक घटनाओं में महिला सम्बन्धी अपराधों को जोड़ने की प्रवृत्ति भी सामाजिक रूप से देखने को मिल रही है । संक्षेप में कई अन्य प्रकरणों में ऐसी घटनायें दर्ज करा दी जाती हैं, जिनको बाद में महिला एवं बालिकाओं संबन्धी अपराधों की श्रेणी में परिवर्तित कर दिया जाता है जबकि मूलतः यह पारिवारिक और भूमिविवाद संबन्धी होता है।
पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान ने कहा कि मोदी एवं योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा पहल की हर जगह तारीफ हो रही है । इस पहल से महिलाओं में सुरक्षा का भाव पैदा होता है ।
इस अवसर पर हसायन ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह, दीपक चौहान ,गौरेश चौहान ,अशोक यादव प्रधान, जीत सिंह प्रधान, विशाल सिंह प्रधान, डॉ अनिल माहेश्वरी, सुनील गुप्ता, राजू माहेश्वरी , सचिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-