Visitors have accessed this post 148 times.
एबीवीपी की सासनी नगर इकाई ने चल रहे पखवाड़े मे स्टूडेंट फॉर सेवा के अनर्गत नगर की झुग्गी झोपड़ियो मे वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया.विवेकानंद के आदर्शो पर चलने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन पुरे देश मे सेवा पखवाड़ा मना रहा है जिसमे स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के द्वारा स्वामी विवेकानंद के नर सेवा नारायण संकल्प से प्रेरित होकर सासनी इकाई के द्वारा सर्दियों मे गर्म वस्त्र, साड़ियों कमल का वितरण किया गया
कार्यक्रम का प्रारंभ एबीवीपी के प्रांत SFS संयोजक जी के द्वारा किया गया।ने प्राचीन शिव मन्दिर बच्चा पार्क के सामने एबीवीपी कार्यकर्त्ताओ के द्वारा गर्म वस्त्र बांटे गए.सेवा कार्य करने वालों मे प्रमुख सहयोगी आकाश सिंह के साथ जिला विस्तारक सौरभ राठौड़ जी, जिला सोशल मिडिया गोपाल शर्मा, नगर सहमंत्री हनी कुशवाहा प्रभात तोमर एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे|
INPUT – DEV PRTAKASH
यह भी देखें:-