Visitors have accessed this post 171 times.

सिकंदराराऊ : रेलवे बोर्ड PSC अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के संयोजक रितिक गुप्ता के आवास पर उन्हें वैवाहिक जीवन की अग्रिम शुभकामनायें देने पहुंचे। इस मौके पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा रेलवे बोर्ड अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न का स्वागत फूल मालाएं, पटका व स्मृति चिन्ह भेंट कर जोशीला स्वागत किया गया।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल संरक्षक गिरीश चंद्र पटेल, कमलेश शर्मा सभासद,दाऊ दयाल वार्ष्णेय ,नवेद खान, देवदत्त वर्मा , अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय, संयोजक रितिक गुप्ता, महामंत्री इंद्रदेव पालीवाल, अभितेश राजाजी, मंत्री बिभोर माहेश्वरी, अंकुश उपाध्याय, अमर सभासद, अमरेश माहेश्वरी, कृष्णा माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष अमर दरगढ,विनय माहेश्वरी व महिला मोर्चा अध्यक्ष शशिवाला वार्ष्णेय, यशोदा वार्ष्णेय, राधा गुप्ता, अंशु वार्ष्णेय, संतोष पौरुष,नीलम माहेश्वरी आदि पदाधिकारियों द्वारा भाजपा द्वारा हाथरस लोकसभा क्षेत्र से हाथरस के बेटे रमेश चंद्र रत्न को प्रत्याशी बनाने की मांग की गयी।
इस अवसर पर रेलवे बोर्ड पीएससी अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न ने कहा कि प्रधानमंत्री मोद की कथनी और करनी में कोई फ़र्क़ नहीं है। जिस विकास का वादा किया वह पूरा किया। महिलाएं जितना सुरक्षित महसूस इस सरकार में कर रही हैं, इतना पूर्व सरकार में कभी नहीं किया, और भाजपा ने मुझे जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है वह बखूबी निभा रहा हूँ।
उन्होंने सम्मान के उपरांत प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आपने जो मुझे फूलमालाएं पहनाई है, उसका एक एक फूल का ऋणी रंहूंगा।
इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गाँधी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवदत्त वर्मा, व्यपारी नेता प्रवीण वार्ष्णेय डोवी भाई, भाजपा नेता देवेंद्र राघव,व्यापारी नेता दुर्वेश पचौरी, मीरा माहेश्वरी, आदि मौजूद रहे ।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-