Visitors have accessed this post 181 times.
जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी बड़े ही हर्षॉउल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन राजवीर सिंह साहू ( समाज सेवी) कासंगज नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजेंद्र बौहरे,पटियाली विधायक नादिरा सुल्तान , जिला अध्यक्ष विक्रम यादव समाजवादी पार्टी लोकसभा प्रभारी देवेश शाक्य, ने पार्क स्थापित जननायक कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नारों से गूंज उठा। और कार्यक्रम में आये अतिथियों का आयोजकों ने माला पटका और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।आयोजक डा.सत्यपाल सिंह सविता,डा.राजकिशोरसविता, जिला अध्यक्ष, प्रमोद सविता, जिला कोषाध्यक्ष निर्मोद सविता, जिला सचिव अवधेश सविता, सविता समाज सेवा समिति(रजि)कासंगज
विनीत सविता प्रधान, जिला उपाध्यक्ष समाज वादी पार्टी, प्रवीन सविता प्रधान एवं दूर दराज से आए हुए समाज के संभ्रांत लोग एवं महिला शक्ति ने100 बां जन्मोत्सव
मनाया। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से सैकड़ों लोगों की मौजूदगी रही और सभी का बहुत बहुत आभार प्रकट करते है।कड़ाके की ठंड के बाबजूद कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। और कार्यक्रम का समापन हुआ।आयोजक सविता समाज सेवा समिति (रजि)कासंगज|
INPUT – DEV PRAKASH
यह भी देखें:-