Visitors have accessed this post 235 times.

सिकंदराराऊ : शहर में दि ग्लोबल इण्डिया शिक्षा समिति द्वारा संचालित ग्लोबल कम्प्यूटर इंस्टीटयूट पर कम्प्यूटर कोर्स कर चुके 35 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किये गए।
सिकंदराराऊ चेयरमेन मुहम्मद मुशीर व संस्था सचिव अवनीश यादव द्वारा समस्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए व बैच में प्रथम स्थान पाने पर प्रशांत कुमार को विधार्थी सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। चेयरमैन मुहम्मद मुशीर ने समस्त विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का युग कम्प्यूटर का युग है इसमें किसी भी क्षेत्र में रोजगार पाने के लिए कम्प्यूटर का अध्ययन करना बहुत जरूरी है, आज के समय में प्रत्येक इन्शान को कम्प्यूटर कोर्स अवश्य करना चाहिए। संस्था सचिव अवनीश यादव ने कहा कि हमारी संस्था शहर में 2008 से लगातार शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है और विद्यार्थियों को रोजगार परक शिक्षा देकर हुनरमन्द बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। हम सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। इनके अलावा कार्यक्रम में इंस्टीटयूट प्रबन्धक अर्चना यादव, मीना पुण्ढ़ीर, सत्यपाल सिंह, अंकित कुमार, शिवांश आदि उपस्थित रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-