Visitors have accessed this post 212 times.

सिकंदराराऊ। पुलिस अधीक्षक द्वारा जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ सिकंदराराऊ एवं कस्बा पुरदिलनगर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ कस्बा सिकन्द्राराऊ व कस्बा पुरदिलनगर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । भ्रमण के दौरान क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ डा आनंद कुमार, क्षेत्राधिकारी लाइन, यातायात हिमांशु माथुर, प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ आशीष कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें । पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिकन्द्राराऊ से जुमे की नमाज के दृष्टिगत किये गए सुरक्षा इंतजामों को लेकर जानकारी की गई । पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण के दौरान पुलिस प्रबन्ध को देखा तथा ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा धर्मगुरूओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर आपसी भाईचारे के साथ शंतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज को सकुशल अदा करने की अपील की गई । साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक सिकन्द्राराऊ को थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया ।

इनपुट : विनय चतुर्वेदी एवं पुष्पकांत शर्मा