Visitors have accessed this post 131 times.

सिकंदराराऊ। नगर पालिका क्रीड़ा स्थल मिनी स्टेडियम में ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष मुशीर कुरैशी, ईओ श्रीचंद व पूर्व सभासद चाहत खान के पुत्र ने फीता काटकर किया। टूर्नामेंट कमेटी द्वारा अतिथियों का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। मैच देखने के लिए भारी संख्या में खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ी। उद्घाटन मैच में सहारा क्लब अलीगढ़ ने आगरा क्लब को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
आगरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बने बनाए। जवाब में आगरा ने मात्र दो विकेट खोकर 164 रन बनाते हुए शानदार जीत दर्ज की। जिसमें रामू यादव ने सर्वाधिक 81 रन का योगदान दिया। उनको मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट कमैटी के अध्यक्ष पंकज पचौरी, राजू कुरैशी, इरफान अंसारी, शमी अख्तर कुरैशी, गौरव वार्ष्णेय, विशाल कुरैशी, इकरार मास्टर, बारिश शाह, इकबाल कुरैशी, मेहरबान कुरैशी, अनस कुरैशी, आसिफ सिद्दीकी, आबिद कुरैशी, मीडिया प्रभारी फैजान भारती, जीशान कुरैशी, फरमान कुरैशी, शाहिद अंसारी, मोहसिन कुरैशी, आकिब कुरैशी, इमरान कुरैशी, मुजम्मिल कुरैशी, विश्व हिन्दू महासंघ के अलीगढ मंडल प्रभारी हुतेन्द्र सिंह जादौन, मोहम्मद खालिद कुरैशी, सभासद अमर बाबू, सभासद रवि कुमार, सभासद फहीम अंसारी, सभासद बबलू अंसारी, सभासद हाजी नईम कुरैशी, नावेद अल्लाह नूर कुरैशी, सभासद राज वाष्र्णेय, सभासद जरीना बेगम, इमरान मलिक, आसिफ कुरेशी, शमी अख्तर गांधी, आजाद कुरेशी,
मोहम्मद तारिक, राजा कुरैशी, शोएब ब्रावो, शोएब डायमंड, राजू अंसारी चूड़ी वाले, सुल्तान कुरेशी, इस्तकार कुरैशी, इकराम कुरैशी आलू वाले, शोबी भाई आलू वाले , राकेश यादव, राहुल यादव आदि मौजूद रहे l