Visitors have accessed this post 81 times.

हॉस्पिटल रोड बिसावर पर स्थित बिसावर इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर ज्वाला सिंह पूर्व प्राचार्य डिग्री कॉलेज, प्रोफेसर जगदीश पूर्व प्राचार्य सरस्वती डिग्री कॉलेज एवं गिरेन्द्र चौधरी पूर्व ब्लॉक प्रमुख व वरिष्ठ नेता रालोद द्वारा संयुक्त रूप से सरस्वती पूजा व दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला जज मथुरा संजय चौधरी उपस्थित रहे। विद्यालय के डायरेक्टर साहब सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और सभी को विद्यालय का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा देश में मौजूद विभिन्न नृत्य कलाओं पर आधारित मनमोहन प्रस्तुति पेश की गई।पंजाबी भांगड़ा, महाराष्ट्रीयन लावणी, गुजराती गरबा, राजस्थानी घूमर, गणेश वंदना जैसी नृत्य प्रस्तुतियां के साथ-साथ विद्यार्थियों पर सोशल मीडिया के प्रभाव, बच्चों पर बढ़ते प्रेशर के कारण मानसिक तनाव जैसे मुद्दों पर आधारित नाट्यकला 3के मंचन ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का मन मोह लिया एवं ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य और विशिष्ट अतिथियों द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओ व विद्यालय की विभिन्न प्रतियोगिता में अव्वल आए छात्र-छात्राओं को मेडल, ट्रॉफी, व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। विद्यालय की छात्राओं स्वाती एवं हिमांशी के द्वारा शानदार तरीके से पूरे कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम के बीच में डायरेक्टर द्वारा विद्यालय की वार्षिक प्रतिवेदन रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई जिसमें विद्यालय की शैक्षणिक एवं सहपाठ्यकर्म की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान बिसावर श्रीमती रेखा चौधरी ने उपस्थित होकर विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय जैन जी के अभिभाषण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति,अभिवावको, विद्याार्थियों के साथ भारी मात्रा में क्षेत्रीय जनता देर रात तक मौजूद रही।

INPUT – RANJEET KUMAR

यह भी देखें:-