Visitors have accessed this post 150 times.
सिकंदराराऊ : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में बगिया बारहसैनी स्थित शक्ति धाम केंद्र पर शिवरात्रि महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शक्ति धाम केंद्र की व्यवस्थापक नैना दीदी, ब्रह्म कुमार सुनील भाई द्वारा शांति का प्रतीक शिव ध्वज फहराया गया। तदुपरांत देवों के देव महादेव आशुतोष सदा शिव का बहुत ही सुंदर रथ सजाया गया जिसमें बहुत ही आकर्षित फूल मालाओं से सुसज्जित शिवलिंग की पूजा अर्चना ब्रह्माकुमारी शांता बहन द्वारा की गई । उन्होंने शिवलिंग की झांकी का महत्व समझाते हुए कहा आज हमें अपने दुर्व्यवसन , विषय विकारों को आदि सृष्टि पालक शिव जी को समर्पित कर नेक बनो, राज योगी बनो, गीता ज्ञान को धारण करो आध्यात्मिक सत्संग द्वारा जो आत्म शांति मिलती है आज पूरे विश्व में ब्रह्माकुमारी राजयोग आश्रमों के द्वारा घर घर में शांति का संदेश दिया जा रहा है । श्रीधाम माउंट आबू से हम सबके मन को पवित्र करने वाली मुरली का श्रवण नित्य करना चाहिए। पवित्र आत्माओं से मन में धारण करना चाहिए । शिव यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । अंत में शिव शोभा कलश यात्रा नगर के प्रमुख मोहल्लों बाजारों का भ्रमण कर राधा नगर स्थित ब्रह्माकुमारी धाम पर संपन्न हुई । जहां सभी ब्रह्म कुमार भाई बहनों को ईश्वरी सौगात देकर प्रसादी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सुनील शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी चेतन शर्मा पूर्व सभासद, अरुण कुमार सिंह , राजेंद्र भाई जी, प्रबल शर्मा , ब्रह्माकुमार सोनू भाई, ममता ,रूबी ,नीलम शर्मा , राजकुमार भाई , हिमांशु कुमार ,कमलेश कुमारी, कुलदीप कुमार , शशि बाला , रजनी आदि मौजूद थे|
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-