Visitors have accessed this post 995 times.

आगरा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित 89 वा दीक्षांत समारोह के दौरान सादाबाद के भार्गव कॉलोनी निवासी सुहानी शर्मा पुत्री राजकुमार शर्मा एमबीबीएस द्वितीय वर्ष में फार्मोकोलॉजी विषय में उच्चतम अंक प्राप्त करने के बाद अनिलेंद्र वार्ष्णेय स्मृति स्वर्ण पदक उन्हें दिया गया है । सुहानी शर्मा पुत्री राजकुमार शर्मा मूलतः हाथरस जिले के गांव बमनई की रहने वाली है सुहानी शर्मा को स्वर्ण पदक मिलने के बाद सादाबाद के प्रमुख उद्योगपति राजकुमार शर्मा ने अपनी पुत्री की सफलता का श्रेय गुरुजनों के आलावा परिवार व शुभचिंतकों को दिया है|\

INPUT – RANJEET KUMAR

यह भी देखें:-