Visitors have accessed this post 226 times.
सासनी में जिला पंचायत क्षेत्र के गाँव विर्रा में इंटरलॉकिंग सड़क कार्य का नींव में ईंट रखकर पूजन जिला पंचायत सदस्य बार्ड नं 10से पंजाबी लाल दिवाकर एवं ग्राम प्रधान महावीर सिंह द्वारा किया गया। निर्माण कार्यदाई संस्था जय माँ कंकाली देवी इंटरप्राइजेज जिला पंचायत हाथरस द्वारा जनहित में ग्राम विर्रा में पंचायत घर से महाराज सिंह दिवाकर के घर तक के कार्य का नारियल तोड़ कर शुभारम्भ हुआ। सुनील कुमार, रत्न कुमार, चरन सिंह, राजपाल सिंह,अन्य मोके पर ग्रामीण रहे मौजूद।
INPUT – DEV PRAKASH
यह भी देखें:-