Visitors have accessed this post 265 times.

हाथरस : गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शिक्षा विभाग-हाथरस में कार्यरत शिक्षकों एवं कार्मिकों की खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवर खेल महोत्सव 2024 का आयोजन दिनांक 10 से 15 मार्च 2024 तक कराया जा रहा है, इसमें हाथरस के शिक्षा विभाग के अनेक शिक्षक/शिक्षिकाऐं/ कार्मिक प्रतिभाग करेंगे। उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन के0एल0 जैन इण्टर कालेज, सासनी के मैदान पर श्रीमान मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, अलीगढ़ मण्डल द्वारा दिनांक 11 मार्च को किया जायेगा वहीं प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 15 मार्च को के0एल0जैन इण्टर कालेज सासनी के मैदान पर ही मुख्य विकास अधिकारी-हाथरस द्वारा किया जायेगा।
उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु ऑनलाईन पंजीकरण के माध्यम से गत वर्ष माह दिसंबर 2023 में इच्छुक खिलाड़ियों के पंजीकरण आंमन्त्रित किये गये थे। इसके माध्यम से प्राप्त पंजीकृत प्रतिभागियों हेतु दिनांक 14-15 जनवरी एवं 28 जनवरी 2024 को ट्रायल आयोजित कराये गये थे। तदुपरान्त टीम कप्तानों के चयनोपरान्त टीमों का चयन किया गया है। इस आयोजन में मुख्य रुप से क्रिकेट, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा – कार्यक्रम की रुपरेखा निम्नानुसार रहेगी-
क्रिकेट- (आयोजन स्थल-केएल जैन इ0का0 सासनी एवं जिला स्टेडियम)
आयोजन दिनांक- 10 मार्च से 15 मार्च 2024 तक
टीमों के नाम कप्तान
पूल ए – भाभा ब्लास्टर्स- श्री मदन चैधरी
जोशीले ध्यानचन्द- डा0 विकास कौशिक
पटेल यूनाईटर्स- श्री अश्वनी शर्मा
कलाम लाॅन्चर्स- श्री मानवेन्द्र सिंह
पूल बी – रमन इन्वेन्टर्स- डा0 मनोज शर्मा
टेगोर टाईगर्स- श्री अम्बुज जैन
मिल्खा मास्टर्स- श्री सचिन शर्मा
चरक चार्जर्स- श्री प्रवीन उपाध्याय

बैडमिंटन पुरुष- (आयोजन स्थल- जिला स्टेडियम)
आयोजन दिनांक- 12 मार्च से 13 मार्च 2024 तक
बैडमिंटन महिला- (आयोजन स्थल- जिला स्टेडियम)
आयोजन दिनांक- 12 मार्च से 13 मार्च 2024 तक
टेबल टेनिस पुरुष- (आयोजन स्थल- जिला स्टेडियम)
आयोजन दिनांक- 12 मार्च से 13 मार्च 2024 तक

INPUT – DEV PRAKASH

यह भी देखें:-