Visitors have accessed this post 183 times.

शिवरात्रि महोत्सव के चलते सिकंदराराऊ में कावड़ियों का उल्लास देखते ही बन रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा मथुरा बरेली रोड पर भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है । कावड़िया को किसी प्रकार की असुविधा न हो खास ध्यान रखा जा रहा है । नगर की स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी जगह-जगह जलपान गृह, विश्रामगृह में कावरियों का पूर्ण आस्था व श्रद्धा भाव से सत्कार किया जा रहा है।
कासगंज रोड स्थित नौखेल चौराहा पर हर वर्ष की भांति नटवर सेवा समिति सिकंदराराऊ के तत्वावधान में विशाल कावड़ शिविर लगाकर स्वल्पाहार ,चाय नाश्ता व भोजन का वितरण किया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन माता रानी की परम सेविका अंजलि चौहान व नंदनी चौहान ने पूजा अर्चना व कन्या पूजन करके किया। दोनों बेटियों ने अपनी पूरी टीम के साथ कांवरियों की सच्चे भाव से स्वागत सत्कार किया।
इस अवसर पर नटवर सेवा समिति के मुख्य सदस्य चेतन शर्मा, अजय लाइट वाले, अशोक उपाध्याय, अरविंद मिश्रा, दिलीप सिसोदिया, गौरव गांधी, गोपाल, माधव शर्मा, ऋषि यादव, सत्य प्रकाश यादव, बंटी यादव, अजय पाल राजोरिया, अनुज सिसोदिया, विक्रांत सिंह, सोनू इलेक्ट्रीशियन, शंभू सिंह, करन, ऋतिक उपाध्याय, देव उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-