Visitors have accessed this post 80 times.

सिकंदराराऊ : नगर में महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को शिव शक्ति संकीर्तन यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ मोहल्ला गौसगंज स्थित गौरीशंकर हिदू इंटर कॉलेज से विधिविधान के साथ हुआ। यात्रा में हजारों शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। हर कोई भोले की भक्ति में लीन दिखाई दे रहा था। यात्रा में शामिल झाकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। युवा डीजे पर भोले की भक्ति में डूबे भजनों पर थिरकते नजर आए। यात्रा में कुछ युवा करतबों का प्रदर्शन कर रहे थे। भोले शंकर एवं औघड़ के स्वरूप में कलाकार नाचते कूदते चल रहे थे। घोड़ों पर सवार बच्चे एवं युवा हाथों में केसरिया ध्वज लेकर चल रहे थे। संकीर्तन यात्रा में दर्जनों डीजे एवं बैंड शामिल थे। यात्रा में बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने शामिल होकर अपनी भक्ति दिखाई। यात्रा पर पूरे नगर में भ्रमण के दौरान पुष्प वर्षा की गई। युवकों ने भोले बाबा के भजनों पर नृत्य किया। कई घंटे नगर भ्रमण करने के बाद यात्रा शाम को गौरीशंकर हिंदू इंटर कॉलेज पर पहुंचकर समाप्त हुई। सुरक्षा की दूष्टि से नगर में जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात रही। यात्रा को लेकर आयोजन कमेटी ने काफी समय पूर्व तैयारी शुरू कर दी थी। कई दिन नगर और ग्रामीण अंचल में यात्रा को लेकर गाड़ियों से प्रचार-प्रसार किया गया। गुरुवार की रात को पूरे नगर को केसरिया झंडे-झंडियों से सजाया गया था।
संकीर्तन यात्रा मोहल्ला गौसगंज, नौरंगाबाद, जीटी रोड, पुरानी सब्जी मंडी रोड, राठी चौराहा, बड़ा बाजार, नयागंज बाजार, लाला का नगला, पंत चौराहा, नगला शीशगर, पुरानी तहसील रोड, ब्राह्मणपुरी, बगिया बारहसैनी, दमदमा, हुरमतगंज, पुराने डाकखाने मार्गों से गुजरी। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयघोषों से कस्बे का वातावरण भक्तिमय हो गया।श्रद्धालुओं ने जगह-जगह शिविर लगाकर यात्रा में शामिल भक्तों को जलपान कराया।
भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने संकीर्तन यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। सुरक्षा की कमान एसडीएम , तहसीलदार , सीओ , कोतवाल आशीष कुमार सिंह पुलिस व पीएसी बल के साथ संभाले हुए थे। यात्रा को लेकर कस्बा में जगह जगह पुलिस बल मुस्तैद नजर आया।
इस अवसर पर विपिन लाल, ब्रजेश सिंह चौहान, विक्की राइडर, अमन गुप्ता, राज वार्ष्णेय, नीरज वैश्य, पंकज गुप्ता, सूरज वार्ष्णेय, विशाल वार्ष्णेय, विशाल दरगढ़, रवि यादव, रितिक गुप्ता, बेटू ठाकुर, मुकेश चौहान, देवेंद्र राघव, रामेश्वर पहलवान, योगेश परमार, प्रवीण वार्ष्णेय, नितिन यादव, दीपक यादव, पंकज यादव, राहुल महाकाल, रिंकू जैन, योगेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, हीरा गोएनका, चिराग़ राणा, राजा ठकर, राजा गुप्ता, ध्रुव वार्ष्णेय, रितिक वार्ष्णेय, पंकज वार्ष्णेय, करन वार्ष्णेय, अनुज कुमार, रमन पंडित, बादल वार्ष्णेय, वरुण यादव , इन्द्रदेव पालीवाल, लोकेश प्रधान,विकास गुप्ता आदि मौजूद थे।

INPUT- VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-