Visitors have accessed this post 56 times.

सिकंदराराऊ : पोषण माह पखवाड़ा मार्च 2024 के क्रम में शुक्रवार को पोषण गोष्ठी का आयोजन बाल विकास परियोजना सिकंदराराऊ द्वारा उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सभागार सिकंदराराऊ में किया गया जिसका शुभारंभ उप जिलाधिकारी राजबहादुर सिंह ने फीता काटकर किया।
पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित पोषण गोष्ठी के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मोटे अनाज व बाल पुष्टाहार से तैयार रेसिपी बनाकर स्टॉल लगाई गई। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित पोषण गोष्ठी कार्यक्रम के दौरान सात गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं सात बच्चों का अन्नप्राशन उप जिलाधिकारी राज बहादुर सिंह द्वारा कराया गया।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि हमें अपने दैनिक जीवन में खान-पान में परिवर्तन कर पौष्टिक पदार्थों का सेवन करना चाहिए एवं कोल्ड ड्रिंक, कुरकुरे, बिस्किट का सेवन बंद करें। जिससे कुपोषण का चक्र टूट सके और हमारी मातृ मृत्यु एवं बच्चों के कुपोषण के प्रतिशत में कुछ गिरावट आ सके ।
खंड विकास अधिकारी सिकंदराराऊ सतीश शर्मा एवं सीडीपीओ कल्पना दुबे व सुपरवाइजर स्मृति दुबे द्वारा सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शपथ दिलाई गई कि घर-घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाऊंगी। सीडीपीओ कल्पना दुबे ने बताया कि मोटे अनाज में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन ,फास्फोरस एवं अन्य सूक्ष्म पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं।
सही पोषण देश रोशन पुस्तिका का विमोचन उप जिलाधिकारी , आबकारी अधिकारी ,खंड विकास अधिकारी एवं नायब तहसीलदार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। तत्पश्चात सही पोषण देश रोशन पुस्तिका का वितरण सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किया गया।
इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक डॉली शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी विजय चौहान ,डॉक्टर जितेंद्र कुमार एवं बीपीएम मुकुल सिंह तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-