Visitors have accessed this post 81 times.

सिकंदराराऊ : पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन में उपजिलाधिकारी राजबहादुर सिंह व क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार, क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक सिकंदराराऊ कुलदीप चौहान द्वारा संयुक्त रुप से आगामी “लोक सभा चुनाव-2024” को शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्र स्थित देशी व अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकानों को चैक किया गया । चैकिंग के दौरान उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी द्वारा सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के विभिन्न देशी, अंग्रेजी शराब एवं बीयर की दुकानों पहुंचकर दुकानों के लाइसेंस, स्टाक रजिस्टर व मौजूद स्टॉफ को चैक किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं । साथ ही शराब की बोतलों पर लगे बार कोड को स्कैन करके चैक किया गया तथा शराब की दुकानों के परिसरों व कैन्टीन को चैक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये इसी क्रम में चैकिंग के दौरान उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी द्वारा सभी विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि निर्धारित मात्रा से अधिक शराब न बेची जाये । किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सख़्त कार्यवाही की जाएगी । साथ ही विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि मौजूद स्टाफ के बारे में पूरी जानकारी के उपरान्त ही पर काम पर रखे । यदि कोई विक्रेता निर्धारित मात्रा से अधिक शराब बेचता या रखता है या शराब की दुकानों पर अन्य किसी प्रकार की अनियमितता पायी जाती है तो उसके विरुद्ध सख्त कानून कार्यवाही की जाएगी ।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-