Visitors have accessed this post 201 times.

हाथरस। श्री जैन नवयुवक सभा के तत्वाधान में हलवाई खाना स्थित संत भवन में होली मिलन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया बैठक में नई कार्यकारिणी का मामला पढ़कर के भव्य स्वागत किया गया। भगवान महावीर जयंती जन्म कल्याण महोत्सव शोभायात्रा 21 अप्रैल को धूमधाम से निकलना का निर्णय लिया गया। होली मिलन समारोह का शुभारंभ राकेश जैन द्वारा मंगलाचरण करके किया गया था। कोषाध्यक्ष विवेक जैन द्वारा पिछली बैठक में लिए गए निर्णय से सभी को अवगत कराया और बैठक की पुष्टि कराई। अध्यक्ष उमाशंकर जैन द्वारा नई कार्यकारिणी का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। बैठक में महावीर जयंती शोभायात्रा के लिए स्वागत अध्यक्ष पद पर विभव नगर निवासी सुधीर जैन लोहिया, जयंती संयोजक श्वेतांक जैन एवं पंकज जैन ट्रक वालों को बनाया गया। बाद में सभी महिला पुरुषों ने एक दूसरे के साथ फूलों की धूमधाम से होली खेली थी। बैठक में भगवान महावीर स्वामी जी का 2623वॉ जन्म कल्याणक महोत्सव इस वर्ष भी 21 अप्रैल 2024 दिन रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री जैन नवयुवक सभा हाथरस की एक सभा व होली मिलन समारोह मे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में सभी महिला पुरुष बच्चे शामिल हुये। बैठक में प्रमुख रूप से श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर जैन, संरक्षक धन्य कुमार जैन सोगानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर जैन ज्वेलर्स, कमलेश जैन लाल वाले, संजीव जैन भूरा, उपाध्यक्ष जितेंद्र जैन रेडीमेड, कोषाध्यक्ष विवेक जैन, मंत्री आशीष जैन मोनू, उप मंत्री सौरभ जैन रानू, कपिल जैन चूरन वाले, प्रचार मंत्री ललित जैन, आय व्यय निरीक्षक संजीव जैन लुहाड़िया के अलावा जीएसटी असिस्टैंट कमिश्नर मयंक जैन, राकेश जैन विजय जैन लुहड़िया, पत्रकार जिनेन्द्र जैन सिम्पल, ऋषभ जैन, डिम्पल जैन, अखिलेश जैन, शांतम जैन, महेंद्र जैन,अतुल जैन वसुंधरा, तंन्नू जैन, सतीश जैन, शैलेन्द्र जैन, जीतू जैन, विवेक जैन, अतुल जैन, अनूप जैन, धीरज जैन, पंकज जैन, पारस जैन, रवि जैन, नितिन जैन, हिमांशु जैन, अर्पित जैन सुनीत जैन, पुलकित जैन, संभव जैन, विशाल जैन, पारस जैन, हर्ष जैन, योगेश जैन, धीरेंद्र जैन, विनोद जैन, निखिल जैन, बबलू जैन सहिय लोग मौजूद थे।