Visitors have accessed this post 94 times.

सिकंदराराऊ : श्री वार्ष्णेय वेलफ़ेयर एसोसिएशन द्वारा आज श्री अक्रूर जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई ।मंदिर श्री बगिया बारहसैनी से श्री अक्रूर जी प्रतिमा का भ्रमण ढोल नगाड़ों के साथ श्री अक्रूर पार्क तक किया गया और श्री अक्रूर पार्क बारहसैनी में वार्ष्णेय समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों रामकुमार वार्ष्णेय, लखमीचंद वार्ष्णेय, ब्रज किशोर सर्राफ़, केदार बाबू वार्ष्णेय, चंद्रेश वार्ष्णेय, दाऊदयाल वार्ष्णेय, चेतन स्वरूप ने संयुक्त रूप से श्री अक्रूर जी की प्रतिमा की आरती करके सभी को श्री अक्रूर जयंती की शुभकामनाएँ दीं। जहां अध्यक्ष अजय चौधरी , महामंत्री शुभम वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष जितेंद्र वार्ष्णेय, पूर्व अध्यक्ष निधीश राज वार्ष्णेय ने सभी का मिठाई बाँट कर अभिनंदन किया ।
इस अवसर पर राजेंद्र मामा ,गिरीश मोहन गुप्ता, उत्तम वार्ष्णेय, राकेश वार्ष्णेय , अभिषेक राजा जी, मुकुल गुप्ता, प्रवीण वार्ष्णेय , विशाल वार्ष्णेय, अखिल वार्ष्णेय, ब्रजेश वार्ष्णेय, सूरज वार्ष्णेय , अमित धारा, अभितेष वार्ष्णेय, विनोद वार्ष्णेय, देवेंद्र वार्ष्णेय देवे , सचिन वार्ष्णेय, खिल्लो वार्ष्णेय, नीरज वैश्य , प्रमोंद वार्ष्णेय, पंकज वार्ष्णेय, बंसी वार्ष्णेय, पवन वार्ष्णेय, राज वार्ष्णेय , अभिषेक वार्ष्णेय , चंचल गुप्ता आदि वार्ष्णेय बंधु उपस्थित रहे ।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-