Visitors have accessed this post 281 times.
सिकंदराराऊ : शुक्रवार को नगर में अक्रूर जयंती की धूम रही।इस अवसर पर अक्रूरजी की भव्य झाकी के साथ शोभायात्रा निकाली गई। मोहल्ला बगिया बारहसैनी से शोभायात्रा का शुभारंभ आरती उतारकर किया गया। शोभायात्रा का नगर में भ्रमण के दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में समाज के युवा खूब झूमे। शोभायात्रा नगर भ्रमण के पश्चात बगिया बारह सैनी धर्मशाला में संपन्न हुई। नगर में प्रातः अक्रूर महाराज की शोभायात्रा धूम धाम के साथ निकाली गयी। शोभायात्रा में आकर्षिण का केंद्र अक्रूर जी की प्रतिमा रही। इसी के साथ युवा बैंड बाजों की धुन पर जमकर थिरके।
इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल चौधरी, विपिन वार्ष्णेय, गिरीश मोहन गुप्ता, पंकज गुप्ता, नीरज वैश्य, विशाल वार्ष्णेय, देवेंद्र गुप्ता, अभिषेक राजा जी, मुकुल गुप्ता, गिरीश चंद्र पटेल, तिलक वार्ष्णेय देवेंद्र वार्ष्णेय, विष्णु वार्ष्णेय, योगेश वार्ष्णेय, प्रवीण वार्ष्णेय, निधीश राज वार्ष्णेय, सतीश वार्ष्णेय आदि थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-









