Visitors have accessed this post 292 times.
हाथरस : भारतीय संविधान के शिल्पकार महान समाज सुधारक समतामूलक समाजक प्रेणता भारतरत्न डा॰ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर पूर्व सासंद राजेश दिवाकर की धर्मपत्नी व पालिकाध्यक्ष श्वेता चैाधरी ने मथुरा रोड ओढपुरा स्थित पचंतीर्थ डा॰ भीमराव अम्बेडकर पार्क पहुचकर माल्यापर्ण कीया तथा उनके चरणो में पुष्प अर्पित कीये इस अवसर बोलते हुऐ श्वेता चैाधरी ने कहा कि बाबा साहब द्वारा स्थापित आदर्शों को हमे अपने जीवन में उतारना चाहिये तथा सामाजिक कुरीतियो सेे दूर रहते हुए शिक्षा पर बल देना चाहिये इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को बिस्किट आदि वितरित किये ।
इस अवसर पर उपस्थित लोगो में चौधरी बिजेंद्र सिंह, सुनील पहलवान,मुन्नालाल मेंबर,सोनू दिवाकर आदि थे ।