Visitors have accessed this post 155 times.
हाथरस : व्यक्ति के मानव अधिकारों के संरक्षण और संवर्धन का कार्य कर रही एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स संस्था अज्ञात/ज्ञात शवों के धार्मिक रीति-रिवाज से दाह संस्कार का कार्य कर रही है
कोतवाली सासनी के अंतर्गत गोहाना चौकी रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव 12 अप्रैल को पुलिस को मिला संभावना व्यक्त की कि इसकी मृत्यु ट्रेन दुर्धटना मे गिरकर हो गई है इसकी पहचान के लिए पुलिस द्वारा जप्त सामान में मृतक का आधार कार्ड व फोन मिला फोन से सिम निकालकर फोन करने पर मृतक की पहचान जयदेव दास पुत्र किशन दास निवासी इटहार जयकाली वारी उत्तर दिनाजपुर प. बंगाल उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई मृतक के परिजन भांजा रोमी भास्कर व पड़ोसी सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीन यादव हाथरस आए उन्होंने बताया कि मृतक पश्चिम बंगाल में जनपद इटहार मे संघ धर्म जागरण प्रमुख पर कार्य कर रहा था मृतक के परिवार में मां-बाप व गर्भवती पत्नी है मृतक की शादी लगभग 18 महीने पूर्व हुई थी इसकी सूचना आरएसएस सह नगर कार्यवाह टिंकू जी के पास आई टिंकू जी ने सुनीत आर्य व प्रवीन वार्ष्णेय से संपर्क किया परिवार की माली हालात अच्छी ना होने एवं ज्यादा दूरी के कारण शव को पं बंगाल नहीं ले जा सकते है दाहसंस्कार के सजीव प्रसारण से परिवारजनों को अंतिम दर्शन कराए अंतिम दर्शन करते वक्त मृतक के माता-पिता की तबियत बिगड़ने के कारण अस्पताल ले जाना पडा
शव का अंतिम संस्कार आज पत्थर वाली शमशान ग्रह पर परिजनों की देखरेख व संघ, एडीएचआर,एनएसएस के सहयोग से किया गया
शव के अंतिम संस्कार में एडीएचआर के पदाधिकारी महेश चंद्र अग्रवाल व अभिषेक अग्रवाल का पूर्ण सहयोग रहा
अंतिम संस्कार मे समाजसेवी सुनीत आर्या,प्रवीन वार्ष्णेय, टिंकू राना, डा.पी.पी.सिंह, आंनद गोयल, भानु जी,आयोग दीपक ,बंटी भाई कपड़े वाले,साथ में महेशजी,नीरज गोयल,रोमी ठाकुर, तरुण राघव, नित्कर्ष गर्ग,धीरेंद्र पाठक, ध्रुव सिंह, सौरभ शर्मा, नरेश दिवाकर, ध्रुव वार्ष्णेय, रवि गुप्ता,महेश चंद अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।