Visitors have accessed this post 144 times.
हाथरस : भारत विकास परिषद् वनिता शाखा हाथरस द्वारा देवी स्वरूपों में सजी 21 छोटी-छोटी बालिकाओं का विधिवत कन्या पूजन किया गया ।
शाखा सदस्यों ने रोली टीका लगाकर व आरती करके सभी कन्या स्वरूपों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया ।
कुछ बालक लांगुर स्वरूप में सुसज्जित थे… उनका भी टीका लगाकर और फूलमाला पहनाकर पूजन किया गया।
बच्चों को खाने पीने की वस्तुओं जैसे बिस्किट्स, टॉफियां, चिप्स-चॉकलेट वगैरह के अलावा सुंदर मैगी बोल ( विद फोक एंड स्पून) और स्टेशनरी किट जिसमें पेंसिल, रबर, कटर व कलर्स दिए गए ।
इस अवसर पर प्रांतीय वित्त सचिव व संस्थापक अध्यक्ष एकता अग्रवाल, नवनिर्वाचित अध्यक्ष रूपाली अग्रवाल, सचिन प्रमिला गौड़, कोषाध्यक्ष रेनू अग्रवाल, सह सचिव ममता शर्मा, प्रकल्प प्रभारी कविता टालीवाल, सुजाता गुप्ता ,भारती, आरती व आभा शर्मा उपस्थित रहीं।
इनपुट : देव प्रकाश देव