Visitors have accessed this post 155 times.
सिकंदराराऊ : भारतीय जनता पार्टी के हाथरस लोकसभा प्रत्याशी राजस्व मंत्री अनूप वाल्मीकि के लिए अयोध्या के युवा क्रांतिकारी विधायक अमित चौहान एवं सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने सिकंद्राराऊ क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों से जनसंपर्क कर वोट मांगे।
उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में सनातन का डंका बज रहा है। यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार 400 सीटों की भारी जीत के साथ बहुमत हासिल करेगी। देश की जनता समझ चुकी है कि देश को कौन उन्नति के शिखर पर पहुंचा सकता है। आज पूरे विश्व में देश का डंका बज रहा है। मोदी की हर जगह जय जयकार हो रही है। मोदी के नेतृत्व में मुगलों के अत्याचारों के प्रतीक 560 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद प्रभु श्री राम का भव्य दिव्य राम मंदिर काशी विश्वनाथ महाकालेश्वर उज्जैन भगवान बुद्ध के लोकप्रिय मंदिरों का कॉरिडोर गौरवशाली लोकार्पण कराया है। कश्मीर से धारा 370 खत्म कर कश्मीरी हिंदुओं का सम्मान बढ़ाया है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष बबलू सिसोदिया, प्रदेश महासचिव हरीश सिसोदिया, भाजपा नेता नरेंद्र सिंह जादौन, बृजेश चौहान, बृज बिहारी कौशिक, चेतन शर्मा ,अरुण दीक्षित, जयपाल सिंह चौहान, जीतू जादौन आदि प्रबुद्धजनों ने आगंतुक अतिथियों अयोध्या विधायक अमित चौहान व सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह का फूलमाला पहनाकर व पटका उढा कर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें: