Visitors have accessed this post 283 times.
हाथरस : विद्युत विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से रखने हेतु कल दो फीडरों पर कार्य होना है , जिनमें से 33 केवीए प्रगतिपुरम के अंतर्गत आने वाले नवल नगर , इंडस्ट्रियल एरिया , सकेत कॉलोनी , लेबर कॉलोनी , अलीगढ़ रोड आदि क्षेत्रों की कल 23-04-2024 को विद्युत आपूर्ति दोपहर 2:00 बजे से 3:00 के बीच बाधित रहेगी , साथ ही 33 के वी ए , काशीराम कॉलोनी के अंतर्गत आने वाले जलेसर रोड , तरफरा रोड , नया बॉस , बलराम कॉलोनी , धन्नालाल बाग , शिव कॉलोनी आदि की विद्युत आपूर्ति दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक बातें रहेगी ।