Visitors have accessed this post 58 times.

अलीगढ : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अनन्य भक्त अंजनी पुत्र बजरंगबली के जन्मोत्सव की भारी धूम रही जगह जगह पर हनुमान भक्तों ने सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ करके भंडारे प्रसाद आयोजित किये गए। वहीं जी.टी.रोड स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ किया गया।
मंगलवार को हनुमान जयंती के पावन पर्व पर वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के सानिध्य में सिद्धपीठ हनुमान मंदिर पर आचार्य गौरव शास्त्री,रवि शास्त्री,ऋषभ वेदपाठी,ओम वेदपाठी आदि अचार्यों ने भगवान श्री राम परिवार और हनुमान जी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया तत्पश्चात श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में सुन्दरकाण्ड का पाठ एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए कहा कि कलयुग में जीवंत भगवान श्री हनुमान जी की कृपा अपार है,किसी भी कार्य को बिना किसी बाधा के पूर्ण होने से पहले हनुमान जी का नाम स्मरण करना चाहिए क्योंकि विश्व का कठिन से कठिन कार्य भी बजरंगबली की इच्छा से बाहर नहीं है। वहीं उन्होंने बताया कि पवन पुत्र में असीम शक्तियां होते हुए भी उन्होंने सदैव दास बनकर कार्य किया उनके जैसा त्याग कहीं नहीं देखने को मिलता है,सीता जी की खोज हो या फिर लक्ष्मण जी के लिए संजीवनी बूटी लाना उनके लिए कोई कार्य असंभव नहीं था। भगवान राम की निष्कपट और निस्वार्थ सेवा,और संतों में अटूट श्रद्धा जो हनुमान जी में थी वह किसी में नहीं हो सकती। देर शाम हनुमान चालीसा एवं हनुमान जी की महाआरती में मुकेश कुमार सैनी,सत्यप्रकाश शर्मा,अंकित पालीवाल,असीम शर्मा,सुमित सर्राफ आदि सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-