Visitors have accessed this post 232 times.
सिकंदराराऊ : नगर में मंगलवार को मोहल्ला नौखेल स्थित श्री रामेश्वरनाथ मंदिर से हनुमान शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। शुभारंभ व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय ने किया। श्री वार्ष्णेय ने कहा कि संसार में हनुमान से बड़ा स्वामी भक्त कोई दूसरा नहीं हुआ। उनसे समाज को समर्पण एवं सेवा भाव की प्रेरणा मिलती है।
शोभायात्रा में मां काली के स्वरूप अपने करतब दिखाते हुए चल रही थे। राधा कृष्ण, राम-सीता, हनुमान जी, खाटू श्याम की मनमोहक झाकियों ने भक्तों का मन मोह लिया। पुष्पवर्षा से जगह-जगह स्वागत हुआ। सुरक्षा व्यवस्था की कमान कोतवाल आशीष कुमार संभाले हुए थे।
इस अवसर पर डॉ. भगवती प्रसाद माहौर, विष्णु वार्ष्णेय , विकास वार्ष्णेय, संतोष पौरुष, बबलू सिसोदिया, राजू सूफी, वीरेंद्र सिंह चौहान, भानु प्रताप सक्सेना ,बृज बिहारी कौशिक , विपिन लाल आदि मौजूद थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-