Visitors have accessed this post 110 times.

पुरदिल नगर :  हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में मेले का आयोजन किया गया जाता है पहले मुख्य बाजार में स्थित हनुमान मंदिर पर छप्पन भोग का आयोजन एवं भंडारे का आयोजन किया जाता है शोभायात्रा जलेसर रोड स्थित बालाजी मंदिर से शुरू होकर ,गली मोहल्लों से निकल कर मुख्य बाजार स्थित हनुमान मंदिर पर समापन होता है, माँ काली की झांकी आगे करतब दिखाते हुए चल रही थी माँ काली की झांकी मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं नगर वासियों ने पुष्प वर्षा की श्री हनुमान सेवा समिति का यह आयोजन बहुत प्रशंशनीय है महा आरती नगर पंचायत अध्यक्ष हर्षकान्त कुशवाह ने भगवान की आरती उतारी
इस आयोजन पर, सुरेश आर्य, सचिन दीक्षित,ओम प्रकाश गुप्ता,कमल जाखेटियाअमित व्याणी,वरुण राठी, ,गौरव राठी,शशी भारद्वाज,हरीश गोयल ,नारायण काबरा ,सोबिल गुप्ता,शैलेश काकाणी, सचिन जाखेटिया,बन्टू लाला, एवं बजरंग दल के पदाधिकारी आदि लोग मौजूद रहे
पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग रहा ,क्षेत्राधिकारी डा० आनन्द कुमार,थाना प्रभारी आशीष कुमार सिंह, पुलिस वल के साथ मौजूद रहे
मेला शान्ती पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ सभी भक्तों ने जमकर आनंद उठाया|

INPUT – PUSHPKANT SHARMA