Visitors have accessed this post 136 times.
हाथरस के श्रीराम हॉस्पिटल में किसी बीमारी के चलते एक बच्चे का हमोग्लोबिन काफी कम होने से उसका एडमिट कर इलाज चल रहा था, जिसको रक्त की तुरंत आवश्यकता थी,
निस्वार्थ सेवा संस्थान को जैसे ही इसकी सूचना प्राप्त हुई तुरंत अपनी टीम से सम्पर्क किया और O + ब्लड मांग कर व्यवस्था की, सूचना मिलते ही लगभग 8 लोग तैयार हो गये थे ई
जब निस्वार्थ सेवा संस्थान के सदस्य अमित गुलाटी हॉस्पिटल पहुंचे तो पता चला कि जय किशोर कुशवाहा वहाँ पहले से पहुंच चुके थे उनके द्वारा उस नन्हे बच्चे की रक्त की आपूर्ति रक्तदान कर द्वारा बागला ब्लड बैंक में की गई, निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार नन्हे बच्चे की लंबी उम्र की कामना करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो।
और इसके साथ साथ निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार के सभी रक्तवीरों का तहे दिल से धन्यवाद करता है की वह आधी रात को भी मदद करने के लिए तैयार है I
संस्था के ब्लड डोनेशन कॉर्डिनेटर ध्रुव कोठीवाल जी ने बताया कि ऐसा देख कर में बहुत भाबुक हुआ मुझे ऐसा महसूस हुआ की सच में हम एक बहुत बड़ा परिवार बनाने में कामयाब हुए जो की आधी रात को भी किसी की मदद करने में भी नही कतराते ।
साथ ही एक यूनिट रक्तदान से 3 लोगों की जान बचाई जा सकती है, एवम रक्तदाता के लिए भी ये फायदेमंद होता है।
रक्तदान में अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, ध्रुव कोठीवाल ,अमित गुलाटी एवं जय किशोर कुशवाहा जी आदि मौजूद रहे ।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें:-