Visitors have accessed this post 108 times.
सिकंदराराऊ : नगर के पंत चौराहे के पास एक अनियंत्रित लोडर ने साइकिल सवार किशोर को टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
कासिम पुत्र नन्नू और उसका भाई फैजान उम्र 16 साल जो कि मिश्री होटल के सामने अपने खोखा पर परचूनी का सामान बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था और पिता नन्नू खान आम के बागों में रहते हैं। जिससे उनका परिवार का भरण पोषण चलता था। फैजान अपने घर खाना खाकर दुकान की ओर आ रहा था। जब फैजान पंत चौराहे के निकट पहुंचा तो कासगंज की ओर से लापरवाही से आ रहे लोडर टेंपो ने उसको टक्कर मार दी जिससे फैजान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह मंजर देख मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और तत्काल इलाका पुलिस पहुँच गई । क्षेत्राधिकारी डॉ आनंद कुमार एवं कोतवाल आशीष कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक फैजान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-