Visitors have accessed this post 65 times.

सिकंदराराऊ : नगर की दर्जनों महिलाएं पुरुषों ने नगर पालिका पहुंचकर विद्युत अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पालिका अध्यक्ष मुशीर कुरैशी को ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन के दौरान महिलाओं व पुरुषों ने मांग की कि बिजली की समस्या का समाधान किया जाए नहीं तो शनिवार को बिजली घर का घेराव किया जाएगा। तत्काल एसडीओ को हटाने की मांग की गई l
नगर के खिजरगंज व मटकोटा, चूडी मार्केट रोड पर विद्युत विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से केबल एंव क्षतिग्रस्त पोलों को बदलने का कार्य कराया जा रहा है, लेकिन ठेकेदार द्वारा एंव विद्युत उपखण्ड अधिकारी सिकन्दराराऊ की मनमानी के
कारण खिजरगंज की फाटक वाली गली नं एक व फाटक वाली गली नं दो व मौहल्ला मटकोटा की घेरे वाली गली में केबिल एंव पोलों को नहीं बदला गया है, जवकि गलियों की लम्बाई लगभाग 60 से 100 मीटर तक है, जिसमें पूर्व से ही कुछ पोल लगे हुये हैं, लेकिन फिर भी ठेकेदार एंव
एसडीओ द्वारा लाईन एंव पोलों को बदलने का कार्य नहीं किया जा रहा है, 4 से 5 दिन से विद्युत आपूर्ति न होने के कारण भीषण गर्मी में पानी व गर्मी के कारण लोगों का बूरा हाल है, सभी महिलाओं व पुरूषों द्वारा मांग की गई है कि अध्यक्ष मुशीर कुरैशी विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर केबिल एंव पोलों को बदलबाने का कार्य तत्काल करायें व ठेकेदार पर विभागीय कार्यवाही तथा विद्युत उपखण्ड अधिकारी आफताब आलम को हटाने की माँग की है।
नगर पालिका सभासद वार्ड नंबर 16 से फहीम अंसारी ने चेतावनी दी गई है कि अगर बिजली विभाग द्वारा गलियों में बंच बदलकर तार नहीं डाले गये तो शनिवार को वार्ड के महिलाएं व पुरुषों के साथ बिजली घर का घेराव करके आंदोलन किया जाएगा।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-