Visitors have accessed this post 308 times.

आज दिनाँक 31 मई 2024 अति पिछड़ा अधिकार मंच के तत्वावधान में वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर की 299वीं जयंती के अवसर पर बड़े ही हर्षोल्लास एवं गगन भेदी नारों के साथ महारानी अहिल्याबाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बालक वर्ग में 1500 मीटर एवं बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता एव् अहिल्याबाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम से अहिल्याबाई होलकर चौराहा सास‍नी गेट तक वाहन रैली संपन्न हुई तथा सभी ने बडे ही उत्साह पूर्वक उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
प्रतियोगिता का उद्घाटन अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चौधरी कृष्ण पाल सिंह लाला प्रधान एवं जवाहरलाल बघेल एडवोकेट की अध्यक्षता मे माता अहिल्याबाई के चित्र पर फूलमाला, पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर दौड़ को झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया ।इसका संचालन विजयपाल सिंह प्रजापति ने किया साथ ही !जवाहर लाल बघेल ने अपने विचारों में कहा कि अहिल्याबाई भारतीय संस्कृति की मूर्तिमान प्रतीक थी।कितने आपत्ति के प्रसंग तथा कसौटियों के प्रसंग उस तेजस्विनी पर आए,लेकिन उन सब का बड़े धैर्य से मुकाबला कर धर्म संभालते हुए उन्होंने राज्य का संसार सुरक्षित रखा यह उनकी विशेषता थी।उन्होंने भारतीय संस्कृति की परंपराएं सबके सामने रखी।भारतीय संस्कृति जब तक जागृत है,तब तक अहिल्याबाई के चरित्र से ही हमें प्रेरणा मिलती रहेगी। खेल आयोजन के कार्यक्रम संयोजक पूर्व सैनिक हीरा सिंह बघेल के निर्देशन में आयोजित बालक एवं बालिका वर्ग में सौ प्रतिभागियों के लगभग एथलीट ने प्रतिभाग किया। जिसमें 1500 मीटर बालक वर्ग में दीपक भदौरिया प्रथम, अनिल कुमार द्वितीय मुनेश बघेल तृतीया स्थान पर रहे । 800 मीटर बालिका वर्ग में कुमारी पायल शर्मा प्रथम, कुमारी राशि सारस्वत द्वितीय, कुमारी नाफिया खान तृतीय रही ।
विजेताओं को पुरस्कार वितरण संयुक्त रूप से किया गया जिसमें
जवाहर लाल बघेल, सतीश चंद्र नायक,ओ पी आर्य, चेतन स्वरूप राजोरिया, यशपाल सिंह बघेल, उदयवीर सिंह नगर, एडवोकेट मुकेश कुमार सैनी, सरनाम सिंह, ललित बघेल,अनिल बघेल,राजा राम आनंद,खूबचंद राठौर, उषा पाल, रीता राजपूत, सुनीता चौधरी वीरेंद्र सिंह धनगर, श्री राम नेताजी बृजेश कुमार रौतेला भंवर पाल सिंह एडवोकेट प्रताप सिंह ,रामनरेश दरोगा जी भगवती प्रसाद एडवोकेट,कप्तान सिंह धनगर,वीरेन्द्र सिंह धनगर,नेक्से लाल धनगर,हरेन्द्र धनगर,अरविन्द चंदेल,मुन्ना लाल कश्यप,डा नजमुद्दीन अंसारी,डूंगर सिंह,हरी सिंह,गोवर्धन बघेल,निरंजन बघेल, सूरज सैनी,जानकी प्रसाद,विजयपाल सिंह,रूप चंद्र राठोर,सूरज पाल बघेल,नारायण पाल,विजेन्द्र सिंह,सी पी सिंह, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मज़हर उल कमर आदि लोग उक्त कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।
‌ भवदिय
सतीश चंद्र नायक
संरक्षक
7500710071
जवाहरलाल बघेल एडवोकेट मंडल अध्यक्ष अलीगढ़ मंडल अलीगढ़
9997040185
अति पिछड़ा अधिकार मंच

INPUT – DEV PRAKASH

यह भी देखें:-