Visitors have accessed this post 117 times.
सिकंदराराऊ : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप बंसल का जन्मदिन मोहल्ला रोशनगंज में सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया I
इस अवसर पर ठंडे मीठे जल की प्याऊ एवं फल वितरण किये गए।
नगर अध्यक्ष एवं बृज क्षेत्र प्रभारी संजीव महाजन ने कहा कि इस भीषण गर्मी के समय लोगों को पानी पिलाना पुण्य का काम है संपन्न लोगों को ज्येष्ठ के महीने में जगह जगह प्याऊ लगवाने चाहिए और हो सके तो आवारा पशुओं एवम पंक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। इससे उत्तम कार्य कोई हो नहीं सकता व्यापार मण्डल के सभी पदाधिकारीयों ने भगवान् से प्रार्थना की राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बसल जी को लंबी उम्र प्रदान करें और वो इसी लगन और मेहनत से देश और प्रदेश के व्यापारियों की सेवा में दिन रात लगे रहें।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नवेद अहमद खां जिला अध्यक्ष महिला विंग मीरा महेश्वरी, जिला उपाध्यक्ष आरती त्रिवेदी, विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष बबलू सिसोदिया, नीलम महेश्वरी, मीना माहेश्वरी, नगर महामंत्री प्रवीण वार्ष्णेय डोबी भाई, नगर उपाध्यक्ष नीरज वैश्य सुनील गुप्ता, हसीन खाँ, देवेंद्र गुप्ता बीज वाले, नगर संयुक्त महामंत्री कृष्ण गोपाल वार्ष्णेय, संगठन मंत्री दुर्वेश पचौरी, खिल्लो भाई , इरफान सैफी , राजीव पंकज, राहुल महाजन, परख शर्मा, धीरज महेश्वरी, विष्णु वार्ष्णेय, जय चरण लाल मिर्च वाले , विकास महाजन, ओमप्रकाश पंजाबी, कन्हैया गुप्ता आदि व्यापारी लोग मौजूद थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-