Visitors have accessed this post 272 times.
सिकंद्राराऊ : जगत जननी राज राजेश्वरी सिद्ध पीठ मां ब्रजेश्वरी पथवारी की असीम अनुकंपा से 1 जुलाई से मंदिर प्रांगण में प्रकांड विद्वान ज्योतिषविद भागवताचार्य पंडित श्री सुभाष चंद्र दीक्षित के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का रसपान कराया जाएगा। माता रानी के सभी सम्मानित भक्तबृंद सनातनधर्म प्रेमियों से मानव जाति के कल्याण देश की खुशहाली के लिए आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करें। 8 जुलाई को मां भगवती जगदंबा दुर्गा अष्ट भवानी पथवारी बृजेश्वरी का स्थापना दिवस जन्मोत्सव भी है । जिसके उपलक्ष्य में माता रानी का महा अभिषेक दुर्गा सहस्त्रनाम के साथ विशेष पूजन अर्चन श्रृंगार दर्शन फूल बंगला महाप्रसादी के आयोजन में सभी भक्तों को आमंत्रित किया है।
इनपुट : विनय चतुर्वेदी