Visitors have accessed this post 85 times.

सिकंदराराऊ : नगर के सुविख्यात सिद्धपीठ मां पथवारी बृजेश्वरी माता मंदिर पर आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के शुभारंभ के अवसर पर चामुंडा माता मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जिसका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
आचार्य शैलेंद्र कृष्ण दीक्षित के पावन सानिध्य में आचार्य शिवकुमार शास्त्री, विनय मिश्रा, विष्णु दीक्षित आदि विद्वानों द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण भगवान की गोपाल सहस्त्रनाम वासुदेव स्तोत्रतम मत्रों के साथ पूजा अर्चना की एवं भगवताचार्य पंडित सुभाष चंद्र दीक्षित का परीक्षित धर्मेंद्र शर्मा अधिवक्ता एवं समाजसेवी चेतन शर्मा ने पूजा अर्चना व आरती उतारकर अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। कलश यात्रा में पीतवस्त्रधारी महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए हरिनाम संकीर्तन करते हुए चल रही थीं। कलश यात्रा पुरानी तहसील रोड, लाला का नगला, कासगंज रोड होते हुए पथवारी माता मंदिर पर पहुंची। जहां मां ब्रजेश्वरी की सामूहिक महा आरती कर क्षेत्र की खुशहाली शव देवीय आपदा से रक्षा करने की कामना की गई।
कलश यात्रा में बृज बिहारी कौशिक, विपिन चंद्र लाल गुरु, बबलू सिसोदिया, चंद्रेश मास्टर , रामचंद्र बाजपेई, जगदीश कश्यप, दीपक शर्मा, संजीव पंडित , राकेश यादव, राजेश शर्मा, सुनील गुप्ता , शालू, पारुल, निधि, शालिनी , नीरू ,रजनी देवी, मनजीत गुप्ता, कन्हैया शर्मा, उमेश तिलकधारी, मंजू शर्मा , भावना शर्मा , मीरा महेश्वरी, ममता शर्मा, नीतू शर्मा, रंजन पुंडीर, वैष्णवी शर्मा, खुशी गुप्ता , शशि यादव , आरती ठाकुर, सरिता देवी आदि सनातन धर्म प्रेमी उपस्थित थे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-