Visitors have accessed this post 222 times.

सिकंदराराऊ : लक्ष्य संस्था के राष्ट्रीय संयोजक अमरपाल सिंह आई आर एस, जॉइंट कमिश्नर भारत सरकार के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न गांव में वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है, कार्यक्रम का नेतृत्व मानपाल लोधी प्रधान देवीपुर एवं शिव कुमार राजपूत उपाध्यक्ष लक्ष्य पर्यावरण प्रकोष्ठ , गिर्राज लोधी अध्यक्ष लक्ष्य पर्यावरण प्रकोष्ठ के द्वारा किया जा रहा है, लक्ष्य संस्था ने एक संकल्प लिया है की हमें अपने पर्यावरण को बचाना है। पौधे लगाना एक छोटा सा प्रयास हो सकता है, लेकिन इसके परिणाम विशाल होते हैं। हर पौधा हमारे जीवन में संतुलन और स्थिरता लाता है। हमें अपने बच्चों को भी पौधारोपण के महत्व के बारे में सिखाना चाहिए ताकि वे भी इस प्रयास में शामिल हों और अपनी धरती को हरित बनाएं।
इस मौके पर लक्ष्य टीम मूढ़ा नौजरपुर, देवीपुर, महमूदपुर, नरहरपुर, उमेदपुर, वाज़िदपुर, धर्मेंद्र लोधी, विकास शर्मा, महेश कुमार, धर्मवती देवी, बब्बर सिंह, लख्मी चंद, अवधेश लोधी, गगन लोधी, दुर्गेश लोधी, संतोष, बालवीर, पप्पू, विकास आदि मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-