Visitors have accessed this post 299 times.
हसायन : कोतवाली क्षेत्र के गांव कटेला में माता रानी के मंदिर से सोने व चांदी के आभूषण कुछ नगदी निकालकर फिल्मी स्टाइल में हुए रफू चक्कर
शिशुपाल सिंह कटेला माता रानी मंदिर व्यवस्थापक ने लिखित तहरीर में बताया पुजारी
रामवीर सिंह बाबा परमानंद जी महाराज दैनिक नित्य क्रिया कर रहे थे तभी यावेंद्र सिंह पुत्र फूल सिंह व ओमकार पुत्र यावेंद्र अज्ञात चार लोगों के साथ माता रानी के मंदिर पर आए और मंदिर से सोने व चांदी के आभूषण और नगदी निकाल ली मंदिर के पुजारी के मना करने पर पुजारी की पिटाई की और मंदिर प्रांगण में खड़ी गाड़ी का शीशा फोड़कर वहां से भाग गये ।
INPUT – YATENDRA PRATAP
यह भी देखें :-