Visitors have accessed this post 182 times.
हाथरस : सिजेंटा टीम के सदस्यों द्वारा आगरा रोड स्थित मातृछाया अनाथाश्रम में एक कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को बैग, कॉपी आदि वितरित किये गए
कार्यक्रम में पूर्व सांसद राजेश दिवाकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा उनके करकमलो द्वारा बैग आदि वितरित किये गए
आयोजकों द्वारा पूर्व सांसद राजेश दिवाकर का स्वागत माल्यार्पण कर तथा छविचित्र भेंट कर किया गया
इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि इस परमार्थ कार्य के लिए में सिजेंटा टीम के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई देता हूँ उन्होंने कहाँ कि मातृछाया में रह रहे यह बच्चे अनुशासन व अच्छे संस्कार सिख कर देश सेवा का कार्य करेंगे |
इस अवसपर उपस्थित लोगो में हरीश दीक्षित, सिजेंटा टीम से धर्मेंद्र शर्मा , मुक्तेश वार्ष्णेय , नितिन शर्मा , गोपाल , अनमोल शुभहरी,चित्रांशु,गौरव, शानू, चंद्रप्रकाश, भोला, धीरेन्द्र, महावीर, राहुल,चक्खन सिंह,कार्तिक, सनी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे |
कार्यक्रम की अध्यक्षता मातृछाया के व्यवस्थापक कल्याण सिंह द्वारा की गई |
इनपुट : हाथरस व्यूरो