Visitors have accessed this post 73 times.
सिकंदराराऊ : श्री कृष्ण गोपाल जी वार्ष्णेय ( चक्की वाले) , विष्णु वार्ष्णेय ,विकास वार्ष्णेय द्वारा मंदिर नगला लाला, नगर पालिका के पीछे भगवान भोले नाथ की पुनः प्राण प्रतिष्ठा कराई गई , जिसमें भगवान भोलेनाथ के परिवार की मूर्तियों का नगर भ्रमण पूरे विधि विधान पूजा के साथ घूम धाम से कराया गया जो उनके निवास नौरंगाबाद पश्चिमी से शुरू होकर राठी चौराहा, तिराहा बाज़ार, नया गंज बाज़ार, जी टी रोड होते हुए नगला लाला के श्री धनेश्वर मंदिर में समाप्त हुआ जहां सैकड़ों महिलाएँ , बच्चे , युवा, बुजुर्ग सम्मिलित रहे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से गिरीश मोहन गुप्ता ,वैभव वार्ष्णेय ,पंकज गुप्ता , मुकुल गुप्ता, विशाल वार्ष्णेय , अभितेष राजा जी , इंद्रदेव पालीवाल , विनय माहेश्वरी , पारस गुप्ता , कपिल वर्मा, अभिषेक वार्ष्णेय ( पूर्व सभासद) , राज वार्ष्णेय ( सभासद), बंटू गुप्ता , अंकुश उपाध्याय,
ब्रजेश चौहान , प्रवीण वार्ष्णेय , निधीशराज वार्ष्णेय , अखिल वार्ष्णेय, शिवम् माहेश्वरी , विशाल दरगढ़ , वरुण माहेश्वरी , राजीव वार्ष्णेय (नेता जी ) , सुरेंद्र वार्ष्णेय (skv) , अनिकेत( चंचल )गुप्ता, ब्रजेश वार्ष्णेय, राम प्रताप चौहान, धीरज वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय, विपिन वार्ष्णेय, बबलू सिसोदिया,चेतन शर्मा, वीरेंद्र चौहान, देवेंद्र वार्ष्णेय, विभोर माहेश्वरी, बादल वार्ष्णेय आदि लोग सम्मिलित रहे ।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-