Visitors have accessed this post 298 times.

हाथरस : नगर पालिका परिषद हाथरस के सभी सभासदों ने सुंदरम शर्मा जो की सभासद दल के नेता है वार्ड न 25 के सभासद हैं, उनको पूर्ण समर्थन देते हुए अपना अध्यक्ष चुना ,

हाथरस/आगरा रोड चुना वाला डंडा मार्ग स्पाइसी दावत पर आयोजित सभासद दल बैठक के दौरान वार्ड न 25 के युवा सभासद सुंदरम शर्मा को सभासदों ने सभासद दल का अध्यक्ष चुने जाने पर सुंदरम शर्मा का अन्य वार्डों के सभासदों ने फूल माला पहना कर जोरशीला स्वागत किया। बैठक के दौरान अन्य वार्डों के सभासद उपस्थित रहे नेता सुंदरम शर्मा का स्वागत किया। समर्थन देने वाले सभासदों में , रचना गोयल ,विमलेश चौधरी , क्षमा शर्मा , सूरज मेहर , वीना जैन, श्रद्धा कुमारी , अनुपम शर्मा, रामजीलाल वर्मा , अनुराधा दिवाकर , जय श्री , अंकित शर्मा
,सोनम , हिमांशु कौशिक ,सुंदरम शर्मा , धर्मेंद्र कुमार दिवाकर , दिनेश उपाध्याय , दिनेश सिंह ,धर्मेंद्र कुमार पिप्पल रहे ।

इनपुट : व्यूरो हाथरस