Visitors have accessed this post 5293 times.

हाथरस : विद्युत विभाग द्वारा विद्युत की आपूर्ति निर्वाध एवं सुचारू रूप से देने हेतु , हाथरस के 33 के.वी. न्यू कोट रोड विद्युत उपकेंद्र पर, अनुरक्षण एवं मरम्मत कार्य किया जाना है , जिसके चलते 8 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम 04 बजे तक खोड़ा हजारी , बाला पट्टी , विद्यापति नगर , मुरसान गेट , लाल का नगला , नाई का नगला , वसुंधरा , प्रेम नगर , लक्ष्मी नगर , संस्कार, विजयनगर , जागेश्वर गेट , क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।