Visitors have accessed this post 134 times.

सिकंदराराऊ : गुरुवार को नगर के शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल में को अग्निशमन अधिकारी द्वारा स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों को आग से बचाव के संबंध में जानकारी दी। कर्मियों ने अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग करने के तरीके भी बताए ।
अग्निशमन अधिकारी केपी सिंह ने कहा कि क्षेत्र में होने वाली आगजनी की घटनाओं को लेकर लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। आग लगने पर तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचित करें। गैस सिलेंडर में आग लगने पर गीले कपड़े से आग को बुझाएं। आग लगने पर किस तरह खुद बचें और दूसरों को बचाएं इसके बारे में भी लोगों को बताया गया।जब आग लगी हो तो ऐसी स्थिति का सामना शारीरिक और मानसिक दोनों तरीके से करना चाहिए। बताया कि यदि आग लग जाए तो पहले लोगों को सुरक्षित निकाला जाना चाहिए, इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया जाए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी, शरद शर्मा, आशुतोष उपाध्याय , नवीन दीक्षित और विवेक बघेल, उत्कर्ष पाठक, अनिल पचौरी, प्रमोद बघेल, अनम मलिक, निशा शर्मा, भावना यादव ,श्रेया पाठक, प्रीति स्वेच्छा आदि मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-