Visitors have accessed this post 236 times.

 हसायन : भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के दिन ब्लॉक हसायन स्थित ओएमबी इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों ने विज्ञान आधारित पोस्टर बनाओ प्रतिगोगिता में सम्मिलित हुए एवं अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया । विद्यार्थियों ने विज्ञान के शिक्षकों के दिशानिर्देश के अंतर्गत ग्रुप बनाकर विज्ञान के सुंदर एवं कलात्मक चित्र बनाये और अपनी रचनात्मक कार्यशैली का प्रदर्शन किया ।
23 अगस्त 2023 को, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने चंद्रयान-3 के लैंडर और रोवर को चंद्रमा पर सफलतापूर्वक उतारकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की । ​​ इसके साथ ही, भारत चंद्रमा पर उतरने वाला चौथा देश बन गया और चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र के पास उतरने वाला पहला देश बन गया। सॉफ्ट-लैंडिंग के बाद प्रज्ञान रोवर की सफल तैनाती की गई। इस उपलब्धि को मान्यता देते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 अगस्त को भारत में “राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस” ​​के रूप में घोषित किया। विद्यार्थियों को प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक श्री सुभाष यादव जी, प्रधानाचार्य श्री दीपक सेंगर एवं विज्ञान के शिक्षक मोहम्मद हसीन, हिमांशु सारस्वत , ज्योति पाल व सुषमा कुशवाहा उपस्थित रहें ।

INPUT – YATENDRA PRATAP

यह भी देखें :-