Visitors have accessed this post 382 times.

सादाबाद : आगरा रोड स्थित नगर पंचायत द्वारा संचालित गौशाला मैं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हेमलता अग्रवाल के अलावा प्रतिनिधि राधा रमन राजू अग्रवाल, पशु चिकित्सा अधिकारी नगर पंचायत के कर्मचारी आज के द्वारा गायों का पूजन श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर किया गया है कान्हा उपवन गौशाला मैं जन्माष्टमी के पर्व पर सादाबाद मंडी स्थल पर गौपूजन करती हुई नगर पंचायत चेयरमैन हेमलता अग्रवाल एवम् राधारमण अग्रवाल ,डा उदयवीर राना,धर्मवीरसिंह व पशु अस्पताल के अन्य डॉक़्टर गण। मोजूद रहे|

INPUT – RANJEET KUMAR

यह भी देखें:-