Visitors have accessed this post 48 times.
सिकंदराराऊ।श्री रामलीला व रासलीला महोत्सव समिति की एक आवश्यक बैठक रामलीला मंच पर संपन्न हुई जिसमें सर्व सहमति से पदाधिकारियों को चुना गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष वैभव वार्ष्णेय (मोबाइल प्लाजा), महामंत्री – अनिकेत गुप्ता (चंचल), कोषाध्यक्ष – विशाल दरगढ़ (विशाल ज्वैलर्स), वरिष्ठ उपाध्यक्ष – विकास वार्ष्णेय (देवा भाई) का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से निवर्तमान अध्यक्ष निधीश राज वार्ष्णेय, पंकज गुप्ता, गिरीश मोहन गुप्ता, विशाल वार्ष्णेय, मुकुल गुप्ता, प्रवीण वार्ष्णेय, राज वार्ष्णेय, सूरज वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय (पूर्व सभासद) , अभिषेक वार्ष्णेय राजाजी, श्यामूर्ति वार्ष्णेय, दीपक वार्ष्णेय, मोनू माहेश्वरी, शिवचरण माहेश्वरी, बनवानी लाल गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, आकाश शर्मा, रामबाबू गढ़ी वाले, विमल माहेश्वरी तेल वाले, संजू माहेश्वरी, राजेंद्र वार्ष्णेय आदि लोग मौजूद रहे।
इनपुट : विनय चतुर्वेदी