Visitors have accessed this post 68 times.

सादाबाद : जनपद हाथरस के विधानसभा क्षेत्र सादाबाद की सहपऊ ब्लॉक के गांव परसौरा में चलो गांव की ओर अभियान की शुरुआत , युवा रालोद जनपद हाथरस के द्वारा की गई , जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे रालोद युवा के ब्रज् क्षेत्र अध्यक्ष उमेश चौधरी , कार्यक्रम की अध्यक्षता रालोद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्याम सिंह ने की , इस मौक़े पर उपस्थित रहे पूर्व जिलाध्यक्ष केशवदेव चौधरी, जिला पंचायत सदस्य सुआ पहलवान् जी ,जिला पंचायत सदस्य ईशान चौधरी , युवा जिला अध्यक्ष महिपाल सिंह, मुनमुन चौहान जी, डॉ सौरभ चौधरी ,मनोज फौजी सनेहिलाल नेताजी ,ओमबीर सिंह , सुनील, प्रमोद चौधरी ,अजित एडवोकेट , जगवीर सिंह नेताजी ,प्रेमसिंह ,सहित सेकड़ो कार्यकर्ता व गांव परसौरा व आसपास की सरदारी उपस्थित रही कार्यक्रम् के मुख्य आयोजक राजेश चौ ,अजय चौ परसौरा ,अजय चौधरी भोलू रहे सभी अथितियों का माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया ।

इनपुट : रनजीत कुमार