Visitors have accessed this post 344 times.

हाथरस/सिकन्दराराव। नगर की कई प्रमुख समस्याओं को लेकर नगर के कई लोगों ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ से अलग अलग एक – एक कर मिलकर मुलाकात की और उन्हें नगर की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रितुराज चंचल, बनिया बाल्मीक, दुष्यन्त यादब, रवि चन्द्रा, विकास कुमार, कमल बाल्मीक ने दिनांक 1/9/2024 को एक- एक कर मिलकर मुलाकात की और उन्हें सिकन्दराराव की समस्याओ से अवगत कराया। जैसे दलित बस्ती मौहल्ला रोशनगनज, बारहसैनी में जल भराव, नाले की निकासी, दलित समाज के लिए बारातघर, होली की जमीन, फुटपाथ पर अवैध तरीके से टीन सैट की बनी दुकानों का निर्माण को निरस्त कराने की मांग सहित 42 बिन्दुओं पर शिकायत की गई।