Visitors have accessed this post 46 times.
हाथरस : पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी के वसुंधरा एन्क्लेव स्थित कैम्प कार्यालय पर सदस्यता अभियान को लेकर सभासद दल की बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री भाजपा डी पी भारती, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कैम्प कार्यालय पहुॅचने पर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी व सभासदों द्वारा डी पी भारती प्रदेश मंत्री व जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी का पटका व फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत कीया गया वही पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी द्वारा पगडी पहना कर व गदा भेट कर दोनो अतिथियों का स्वागत कीया कार्यक्रम का संचालन सभासद अशोक गोला द्वारा कीया गया मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुऐ डी पी भारती ने कहा कि संगठन पर्व के रुप में सदस्यता अभियान 2 सितम्बर से शुरू हो चुका है, 18 वर्ष से उपर का कोई भी व्यक्ति जो भाजपा की रीति नीति में विश्वास रखता है वे 8800002024 पर मिस काॅल करके सदस्य बन सकता है पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कार्यक्रम अध्यक्ष के रुप में सभी का आभार व्यक्त कीया जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने देश हित में भाजपा का सदस्य बनने का आह्वान किया इस अवसर पर उपस्थित सभासदो में पवन दिवाकर, रचना गोयल, वीना जैन, रामजी लाल वर्मा, सूरज माहौर, काव्य वार्ष्णेय, राकेश, नरेन्द्र तिवारी, अतुल चौधरी, धर्मेन्द्र कुमार पिप्पल, दिनेश उपाध्याय, सुन्दरम शर्मा, चंदन वर्मा, हिमांशु कौशिक, अशोक गोला, आदि लोग उपस्थित रहे|