Visitors have accessed this post 121 times.

सिकंदराराऊ। नगर के मोहल्ला बारहसैनी के वाशिंदे पिछले कई साल से जलभराव की समस्या से निरंतर परेशान बने हुए हैं। बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद एक बार फिर मोहल्ला बारह सैनी एक टापू जैसा नजर आने लगा। मोहल्ले की सभी गलियों में बारिश का पानी भर गया। नालियों का गंदा पानी घरों के अंदर घुस जाने से हालात बद से बदतर हो गए हैं। इस समस्या को लेकर नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ऐसा नहीं है कि यह समस्या जिम्मेदार लोगों के संज्ञान में नहीं है। छोटे-बड़े सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों तक मोहल्ले के लोग इस समस्या को लेकर आवाज उठा चुके हैं । परंतु कोई हल नहीं निकला। मोहल्ला बारह सैनी में जलभराव की समस्या का मूल कारण जल निकासी की उचित व्यवस्था न होना है। गौरतलब है कि मोहल्ला बारह सैनी से सटे हुए तालाब पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा है और बहुत से लोगों के मकान भी इस तालाब में बन चुके हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से यह समस्या लगातार विकराल रूप धारण करती जा रही है । अब हालात इतने खराब हो गए हैं कि जरा सी बारिश होने पर मोहल्ला बारह सैनी ही नहीं बल्कि रोशनगंज एवं अनल कॉलोनी में घरों के अंदर तक बारिश का पानी भर जाता है । बारिश के पानी में से होकर ही लोगों को गुजरना पड़ता है। कई दिन तक जल भराव की स्थिति रहती है।

इनपुट : विनय चतुर्वेदी