Visitors have accessed this post 50 times.
हाथरस : इनरव्हील क्लब ऑफ हाथरस जागृति ने राधा कृष्ण जन्मोत्सव एवं गणेश उत्सव स्थानीय रेस्टोरेंट में बहुत ही धूमधाम से मनाया। क्लब की सदस्याओं ने यशोदा का रूप रखकर जन्मोत्सव के इस आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लिया।क्लब की सदस्याओं द्वारा राधाकृष्ण जन्म के भजनों पर जमकर नृत्य किया और जैसे ही नंदलाल और राधा रानी का जन्म हुआ सभी सखियों ने खूब बधाई लुटायीं। क्लब की अध्यक्ष सीमा वार्ष्णेय ने कहा कि प्रेम की जहां कहीं भी बात होती है, राधा कृष्ण के पवित्र प्रेम की मिसाल जरूर दी जाती है और आज राधा कृष्ण का जन्मोत्सव संस्था में आयोजित करके बहुत ही आनंद की अनुभूति हुई। साथ ही गणेश जी का भी हम सभी पर आशीर्वाद बना रहे ऐसी कामना आज हम सभी करते हैं। कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी ने भोजन का आनंद लिया। इस अवसर पर जेड पी सी मंजू लता वार्ष्णेय, सीजीआर गुंजन दीक्षित ,आईपीपी मधु राज शर्मा ,अध्यक्ष सीमा वार्ष्णेय ,सचिव नम्रता वार्ष्णेय ,कोषाध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय , सी एल सी सी रजनी आंधीवाल,आई एस ओ कल्पना वार्ष्णेय , उपाध्यक्ष मीनू अग्रवाल,हेमलता अग्रवाल, निशि अग्रवाल ,पूनम खेमका ,रीता गोयंका ,सविता मित्तल ,रंजन अग्रवाल ,पवन पचौरी ,नीलम गुलाटी ,साधना अग्रवाल ,बीना अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, अलका गोयल,हेमलता अग्रवाल,रंजना अग्रवाल,अर्चना ,शारदा आदि सखियां उपस्थित रहीं।