Visitors have accessed this post 118 times.

हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज स्थित ब्राह्मण शिविर में गुरुवार को बुजुर्ग सम्मान कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय व कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष करुणेश मोहन दीक्षित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित रामदेव गौतम, गौरीशंकर गौतम, बंद्रीप्रसाद शर्मा, गंगासरण उपाध्याय, रमेश चंद्र दीक्षित, रामहरी पाठक, रामजीलाल दीक्षित, जगदीश प्रसाद उपाध्याय, श्रीप्रसाद पाठक, चंदपा पूर्व प्रधान पंडित रामवीर उपाध्याय, हरीमोहन दीक्षित ने भगवान परशुराम के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवान परशुराम शोभायात्रा के संयोजक बालकिशन शर्मा बालो गुरू ने संचालन शरद उपाध्याय नंदा ने किया। कार्यक्रम संयोजक ज्ञानेंद्र दीक्षित ने सभी अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर छवि चित्र भेंटकर स्वागत किया।
इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष करुणेश मोहन दीक्षित ने कहा कि पहले संगठित परिवार रहते थे। आज के समय में एकल परिवार की संख्या में ईजाफा हो रहा है। इसको रोकने के लिए सभी बुजुर्गो को प्रयास करना होगा। ताकि समाज को नई दिशा मिले। इसके अलावा बद्री प्रसाद शर्मा ने कहा कि आज के समय में बच्चों में परिवार के प्रति बदलाव आ रहा है। इसको रोकने के लिए बच्चों के बीच में समय देने की आवश्यकता है। इस मौके पर प्रेमप्रकाश भारद्वाज, भिक्की बौहरे, हरी उपाध्याय, रिषी भारद्वाज, सुखराम शर्मा, रामनिवास भारद्वाज, डॉक्टर सुभाष कटारा, सतीश भारद्वाज, बनवारी लाल शर्मा, रिषी कौशिक, अवधेश बख्शी, बंद्री प्रसाद पाठक मुरसान, राजाराम दीक्षित, कन्हैया लाल शर्मा, विजय कुमार शर्मा, अरविंद उपाध्याय, दिनेश चंद्र शर्मा, पुरोषोत्तम बाबूजी, रामाशंकर बौहरे, तुलसी प्रसाद, उमेश शर्मा, दिवाकर शर्मा, शिवशंकर शर्मा, परसोति भारद्वाज, बनवारी लाल तिवारी आदि विप्र बंधु मौजूद रहे। इसके अलावा शिविर सह संयोजक सचिन शर्मा, लव कौशिक, वेदप्रकाश शर्मा आदि रहे। परशुराम शोभायात्रा के मुख्य संयोजक सुभाष उपाध्याय व केके रावत ने सभी बुजुर्गो का आभार व्यक्त किया।